जो लोक लाज की परवाह करता है उसके ही कर्म फुट जाते हैं

जान बचाने के लिये एक युवक को नंगा होना पड़ा

एक आदमी खेत मे काम करने जा रहा था रास्ते मे अचानक उसकी नजर एक घास के ढेर पर पडी वो घास हिल रही थी उसे कुछ लगा कि ये घास हिली क्यों और वो रुक कर उसे देखने लगा तभी उसमे से एक काला सांप निकलते उसे दिखाई दिया वो सांप अपने रास्ते जा रहा था

परंतु ये क्या वो सांप तो वहां पर रुक गया अब वो आदमी डर गया और उस सांप को गौर से देखने लगा वो सांप उससे काफी दूर था लेकिन जब वो रुक कर सांप को देखने लगा तो सांप उसका पीछे लग गया अब तो सांप की गति तेज हो गई आदमी डर कर भागने लगा लेकिन वो इतना डर चुका था उसने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए उसने अपनी लुंगी, बनियान सब उतार दिए और भाग रहा था एकदम नंगा

सांप उसके कपड़ों मे लिपट गया और वो आदमी खेत की मेंड़ के पास नंगा दौड़ रहा था कोई पूछता भी कैसे वो तो पूरी रफ्तार से भाग रहा था उसे पता ही नहीं है कि वो जा कहा रहा है वो अपना घर तक भूल गया

अब वो भागते भागते-भागते थक गया और एक नहर के पास बैठ गया उसने देखा कि अब कोई सांप नहीं आ रहा है

उसने नहर का पानी पिया वो बहुत प्यासा हो गया था और उसने अपने शारीर पर मिट्टी लपेट ली थी

अब वो धीरे धीरे अपने घर की ओर जाने लगा अब लोग उससे पूछते तो वह कहता सांप सांप

अब चलते हुए उसने देखा कि कुछ परिचित लोग उसे वहाँ मिले सब लोगों ने उसकी मदद की उसे कपड़े दिए और उसके घर पहुंचा दिया

घर पहुंच कर उसने सारी कहानी सबको बताई सबकी रूह कंप गई

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें