
प्यार एहसास है परंतु दो दिलों का मिलन भी है जब जब दो मन मिलते हैं तो गुनाह नहीं होते अगर दो तन मिलते हैं तो गुनाह हो जाया करते हैं, एक दूसरे को जाओ माफ़ करो, एक साथ हाथ मे हाथ मिलाकर चलते चलो,मिलते चलो, वो प्यार भी क्या जो इंतजार मे ही समय बिता दे, वादा ना करो क्योंकि वादे अक्सर टूट जाया करते हैं
टिप्पणी करे