हम देखते है कि समय की कभी कभी कमी हो जाती है और हम इधर उधर के कामों मे उलझे रहते हैं अपना सारा समय कुछ बेकार की बातों में लगा देते हैं और बाद मे अपने उद्देश्यों को पूरा नहीं कर पाते और बहाना बना देते हैं कि हमे फुर्सत नहीं मिली
मित्रों कभी भी समय हमारा इंतजार नहीं करता सुयोग्य समय कभी नहीं मिलता लेकिन हम अपने समय का सही उपयोग करके उसे सुयोग्य बना सकते हैं
टिप्पणी करे