अब तो यार भूख लगी है बहुत जोर पहले कुछ खाएंगे दारू पी कर जश्न मनाएंगे
हाँ ठीक है जल्दी जल्दी मटन कबाब निकालो और दारू की बोतल लाओ पहले खाएंगे पिएं फिर मजे करें यार जिन्दगी इसी को कहते हैं और सब जोर जोर से हंसते हुए एक दूसरे को देखने लगते हैं
लाओ यार मुह क्या देख रहे हों तुम सब
क्या यार मेरे पास नहीं है कुछ एक बोला
दूसरा बोला यार मेरे पास भी नहीं है
तीसरा बोला यार मैंने तुम्हीं को तो दिया था सब कुछ
अरे वाह क्यों झूठ बोल रहे हो मैंने ही तो सब खरीदा था
अरे किसको दिया था खाने की चीजे कहा है
इसको दिया था इसको दिया था इसी ने कही रख्खा है
बताओ कहाँ रखा है बॉस ने कहा
अरे हाँ याद आया मैं सामान खरीद कर लाया और इसे दे दिया तुम लोग किसी से बात कर रहे थे
तो इसने किया किया
हा याद आया मैं एक जगह रख कर पेशाब करने चाला गया था शायद वहीँ छुट गया होगा
क्रमशः

टिप्पणी करे