जब हम कुछ लिखते है वो हमारा अपना ज्ञान होता है हमारे अपने शब्द होते हैं कभी भी किसी की मेहनत नहीं चुराई जाती रोज ही तो हमे कोई ना कोई अनुभव होते हैं जो किसी ज्ञान से कम नहीं होते हरएक ब्लॉग मे जीवन का एक सार छिपा होता है बनावटी और नकल किए हुए ब्लॉग तुरंत निगाह मे आ जाते हैं और हमे पता चल जाता है कि ये ब्लॉग कहीं से चुराए गए है, थोड़े शब्द लिखो परंतु ईमानदारी से
टिप्पणी करे