
हनुमानजी के बारे मे आज बात करती हू हनुमानजी जी पवन पुत्र है इनकी माता का नाम अंजनी था
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान जी का जन्म 58 हजार 112 वर्ष पहले जब त्रेतायुग का अंतिम चरण चल रहा था तब हुआ था
उस समय चैत्र पूर्णिमा थी
मंगलवार का दिन था
चित्रा नक्षत्र मे मेष लग्न का योग था सुबह 6 बजकर 3 मिनट मे हुआ था
गुमला जिला जो आज बिहार मे स्थित है, अंजन नामक छोटी पहाड़ी और एक छोटी सी गुफा मे हुआ था
टिप्पणी करे