क्या बक रहा हैं तू
कर दिया ना सारा खेल खराब
अब सारी रात भूखे रहना पड़ेगा चलो जाओ लेकर आओ खोज कर लाओ नहीं तो ये पैसे लो दूसरा खरीद कर लाओ
अरे बॉस ये आप क्या कर रहे हों आप जाओ नहीं तो ये फिर भूल जाएगा पता नहीं कौन सी घड़ी मे इसको रखने के लिए दिया था सारा काम चौपट कर दिया इसने
और सारे फिर जाने लगते है
तभी एक कहता है सब जाकर क्या करेंगे इसको यहां छोड़ दो और तुम लोग जाओ
इसको तो लेकर जाएंगे वर्ना ये फिर कुछ गड़बड़ कर सकता है अच्छा तुम रुक जाओ यहां पर
मुझे तुम पर भरोसा है
और सब वहां से चले जाते है एक को वहां पर छोड़ देते हैं लेकिन वो बड़ा डरपोक था वो बाहर ही बैठा रहा
बस दीपेन्द्र को मौका मिल गया और वो धीरे धीरे लड़की के हाथ पैर खोलने लगा
अब उसके हाथ तो खुल गए लेकिन पैर नहीं खुल सके
तभी वो आदमी अंदर आ गया और वो बाहर ही फिर चला गया
दीपेन्द्र देखता है कि वे चारो वहां आ रहे है भागते हुए शायद इनके हाथ मे कुछ खाने का सामान भी है
क्रमशः

टिप्पणी करे