01. महाराष्ट्र के दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है? – अजित पवार
02. महाराष्ट्र में दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है? – अजित पंवार
03. महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना शुरू करने वाला पहला बैंक कौनसा है? – बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI)
04. मानसिक संकट से जूझ रहे लोगो के लिए चैट बॉट किस राज्य ने लॉन्च किया है? – जम्मू कश्मीर
05. मेटा (Facebook) ने कौनसा न्य सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है? – थ्रेड्स
06. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय नौसेना के लिए कहाँ ‘इंटीग्रेटेड सिम्म्युलेटर काम्प्लेक्स’ का उद्धघाटन किया है? – केरल
07. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) हर साल किस दिन मनाया जाता है? – 01 जुलाई
08. राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस कब मनाया जाता है? – 01 जुलाई
09. राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है? – 29 जून
10. राहत शिविरों में रह रहे मणिपुर हिंसा पीड़ितों को राज्य सरकार ने कितने रुपये देने की घोषणा की है? – ₹1000 की सहायता राशि देने की घोषणा की है
11. रॉ का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है? – रवि सिन्हा
12. ल ही में स्टार्टअप 20 शिखर सम्मलेन कहाँ शुरू हुआ? – गुरुग्राम
13. लुसाने डायमंड लीग 2023 के विजेता कौन हैं? – नीरज चोपडा
14. विशाखापट्ट्नम में सयुंक्त समुद्री अभ्यास भारत ने किस देश के साथ किया? – फ़्रांस
15. विश्व MSME दिवस कब मनाया जाता है? – 27 जून
टिप्पणी करे