
एक बैग मे कुछ सामान अपना रख कर जब मैं जाती तो बहुत आरामदायक महसूस करती हू मेरा थोड़ा सा सामान एक बैग मे होता है
एक छोटे से टिफिन मे सब्जी रोटी एक हरा मिर्च, थोड़ी सी नमकीन, दो छोटे छोटे पैकेट बिस्कुट, एक चिप्स का पैकेट, थोड़ी सी मिठाइयाँ, एक छोटा डिब्बा पाउडर, 1 लिपस्टिक, शीशा छोटा सा एक कंघी, बिंदी का पत्ता, 1 सेंट, और थोड़ी सी दवाई, कुछ पैसे ट्रेन के लिए, एक छोटी पानी की बोतल, एक अकेले व्यक्ति के लिए इतना ही काफी होता है एक छोटी सी suitcase, उसमे चार जोड़ी कपड़े, एक साड़ी, दो nighty अपना आधार कार्ड जरूर रखती हू
पर्स मे ऊपर टिकट का zerex आदि और असली टिकट पर्स के अंदर रखती हू
और एक बात मैं ट्रेन मे किसी से घुलती मिलती नहीं और न ही किसी का कुछ खाती हू ना ही अपना किसी का कुछ देती हू
ट्रेन का सफर मुझे बहुत अच्छा लगता है ,मेरे पति राजधानी की टिकट करवा देते है लेकिन मैं कहती हू की बिना ac wali ट्रेन करवा दो खूब चाय पियेंगे, खूब सामान खरीद कर खाएंगे
पति कह्ते है कि सुरक्षित तो नहीं रहोगी ना तुम सो जाओगी कोई तुम्हारा सामान लेकर भाग जाएगा
नहीं मुझे पैसे नहीं बचाने है राजधानी या दुरंतो मे जाओ तुम
❤️❤️❤️❤️
टिप्पणी करे