
दिन मे सब काम करने चले गए और महिलाये और बच्चे अकेले रह गए इतने मे डैम का पानी छोड़ दिया गया था और वो पानी तेजी से निचले स्थानो पर आ रहा था सड़कों पर पानी आ चुका था सारी गाड़ियां पानी मे डूब गई थी
कोई सोंच नहीं सकता था कि अचानक इतनी बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है, अब तो पानी घरो मे भी जाने लगा लोग अपनी छत पर चढ़कर बोल रहे थे कि कोई बचाव हमें लेकिन कौन आता
घरों का सामान भी पानी मे बहने लगा था
पड़ोसी का बच्चा भी रो रहा था वो बहुत छोटा था उसके लिए घर मे दुध की कमी हो गई थी सारा दुध खत्म हो गया था और वो बच्चा रो रहा था
तभी एक पड़ोसी ने कहा कि रुको मैं कुछ करता हू और वो नीचे की तरफ जाने लगा लेकिन उसे अनुमान नहीं था कि पानी का बहाव बहुत तेज है वो सोंच रहा था कि मैं निकलकर बच्चे के लिए दूध ले आऊंगा परंतु वो पानी के बहाव मे अपने आप को संभाल नहीं पाया और वो बहाव मे बह गया
उसका कुछ पता भी नहीं चला
बच्चा रो रहा था माँ अपना दुध पिलाने लगी परंतु उसमे तो उसका पेट भी नहीं भर रहा था
लेकिन उसने एक उपाय सोंच लिया घर में कुछ बिस्कुट पड़े थे उन बिस्कुट को पानी मे घोल कर पतला पतला करके बोतल में भरकर बच्चे को पीला दिया बच्चे की भूख कुछ कम हुई बच्चा सो गया
उसके पापा का कुछ पता नहीं था सुबह से वो काम पर गया था अभी तक ना लौटा
तभी वो देखती है कि पानी तो ऊपर तक आ गया है अब वो क्या करे घर मे भी कोई नहीं वो बच्चा लेकर कहाँ जाए
लेकिन वो अपने बच्चे को गोद मे उठाती है बाहर देखती है कि कुछ लोग बड़ी सी नावें लिए लोगों को निकलने का काम कर रहे थे उसने भी हाथ हिलाया और वो उन लोगों के साथ नाव मे बैठकर चली गई
अब रात हुई चारो तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था उसका पति भी घर आना चाहता था लेकिन उसने देखा कि चारो तरह पानी भर गया था कुछ नहीं दिखाई दे रहा था तभी राहत की टीम ने उससे कहा कि अब वहाँ जाना मुश्किल है हम तुम्हें वहाँ नहीं जाने देंगे
अरे वहाँ मेरी पत्नी और मेरा 8 महीने का बच्चा है मुझे जाने दो लेकिन राहत की टीम ने उसके पकड़ कर एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया
वो अपने परिवार के लिए कुछ ना कर सकता था वो बेबस था वो रोने लगा
वहा पर बहुत भीड़ थी सब भूखे भी थे
तभी खाने का सामान भी आ गया सब ने ले लिया और खाने लगे वहाँ भी चारो तरफ पानी भरा था
तभी सबने कहा कि यहा भी अब छोड़ने का समय आ गया है यहां भी पानी भरने वाला है और सभी नावें आ गई और सब नाव मे बैठकर जाने लगे तभी
सबको एक दूसरी जगह पर छोड़ दिया गया
तभी वहाँ एक आदमी छोटा बच्चा लिए हुए था जो बीमार था वो सबसे कह रहा था कि ये किसका बच्चा है लेकिन उस आदमी ने ध्यान ही नहीं दिया
बच्चा उस आदमी की गोद मे था परंतु उस आदमी ने बच्चे को उतार दिया जमीन मे और कहा कि ये जिसका होगा वो ले जाएगा मैं इसे कहा तक सम्भाला
वो बेचारा रो भी रहा था और घुटनों के बल सबको देख रहा था तभी वो उस आदमी के पास पहुंच गया और बोला पापा पापा
उस आदमी ने देखा तो खुशी से चिल्लाया नंदु और उसे गोद मे उठा लिया
अब वो उसकी माँ को खोजने लगा वो नहीं मिली बच्चा भी पैकेट का खाना किसी तरह खा रहा था
तभी कुछ लोगों ने कहा कि कुछ लाशें मिली है पानी मे बह रही थी पहचान लो कहीं आपका तो कोई नहीं है
अब वो लाशों को देखने लगा उसमे भी पत्नी नहीं मिली
तभी वो देख रहा था कि एक महिला पागलों कि तरह दौड़ रही थी अपने बच्चे के लिए
बच्चे ने अपनी माँ को भी पहचान लिया तीनों गले मिले और ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब कोई चिंता नहीं है
टिप्पणी करे