प्रेम की बात

मैने तुम्हें सपने में देखा कि तुम मेरे करीब हो, तुम और करीब आए और करीब आए

तुम्हें याद करते हुए मैं अक्सर सपनों मे खो जाती हू

तुम्हारे शर्ट की बटन खुली है तुम्हारा चौड़ी सीना देखकर कुछ कुछ होने लगा था

फिर क्या हुआ बोलो मेरे दिल मे ज्वाला जैसी फुट रही है मै पागल हो रहा हूं तुम्हारे प्यार मे

तभी एक आइसक्रीम वाला वहाँ से गुज़रता है लड़की कहती है कि एक आइसक्रीम दिलवा दो प्लीज Januuu

आगे क्या हुआ था सपने मे बोलो ना लड़का आइसक्रीम लाकर देता है

लड़की कहती है मैं तुम्हारे बालों को सहला रही हू तुम मेरी गोद में सिर रख कर लेटे हो

और लड़का उसकी गोद मे सचमुच सिर रख लेता है लड़की की आइसक्रीम खत्म हो चुकी थी

लड़का उसकी गोद मे लेटा हुआ था

वो सिर सहला रही थी

तभी एक दूसरा लड़का भी वहाँ आता है और कहता है कि तुम इसे भी सपना दिखा रही हो जैसे मुझे दिखाया था

अब लड़का जाग गया और बोला क्या बोल रहे हो तुम तब तक वो लड़की वहां से खिसक गई

लड़का बोला कि मुझसे ये कितना सामान पैसा ले गई और अब तुम्हें लूटने आई थी

🫢🫢🫢

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें