
बॉयफ्रेंड भी क्या है वही कि मांग कर बाइक के आता है उस पर चढ़कर लड़की को पाना चाहता है रोज कॉलेज के बाहर धूप मे खड़ा होकर अपने बहुमूल्य समय को बर्बाद करता रहता है इसमे उसे क्या मिलेगा
अपने भविष्य की चिंता ही नहीं होती बस किसी लड़की के रूप पर मर मिटा उसी की तलाश है उसकी एक मुस्कान पर बिक गया
अपने घर के पैसे भी चुराने लगा अब तो वो पापा की जेब से आखिर नई शर्ट भी उसे खरीदकर पहननी है क्या फटे कपड़ों मे वो अपनी होने वाली महबूबा को मुह दिखाएगा
आखिर उसे नई नई हेर स्टाईल वाले बाल भी तो कटवाने है लेकिन शर्ट मे ही पैसे खत्म हो गए अब वो क्या करे
अब चलो किताबे ही बेंच दें उससे अपने बाल सेट करा लेंगे
अब पेट्रोल भरने के लिए पैसे कहा से लाऊँ अभी बाईक का किराया भी देना है उसे
चलो मम्मी से मांग लेंगे मम्मी से मांगने गया लेकिन ये क्या मम्मी ने सारे पैसे घर में खर्च कर दिए
चलो अब मम्मी सो जाएंगी तब उनकी गले की चेन चुरा लूँगा उसे बेंच कर
सारे ख़र्चे पूरे हो जाएंगे उसकी महबूबा खुश हो जाएगी
अब वो लड़का उसके कॉलेज के पास उसका इंतजार करता लेकिन ये क्या वो तो उसकी तरफ देखती ही नहीं अपने भाई की बाईक पर चली जाती है
कभी अकेली मिले तो उससे बात करे वो
मन मायूस हो गया उसका शायद वो उसके सामने खड़ा हो जाए तो उसकी नजर पड़े उसके ऊपर परंतु ये क्या वो तो उसे देखती ही नहीं है
अब एक मोटी भी उसको देखती थी गलती से वो उस मोटी को देखते ही हल्का सा मुस्करा दिया था
अब मोटी को गलत फहमी हो गई कि वो उसके पीछे आता है
एक दिन उस सुंदर लड़की ने आना ही बंद कर दिया वो मोटी उसका इंतजार करती थी
वो अकेला था उस लड़की को देख रहा था मोटी घात लगाए बैठी थी वो उसके सामने आ कर बोली प्लीज लिफ्ट
अब वो लड़का अपनी बाईक लेकर भागा
कुछ दिन बाद पता चला कि उस सुंदर लड़की का दाखिला अच्छे कॉलेज मे हो गया वो क्लास मे अव्वल आई थी
टिप्पणी करे