शादी का असली मतलब भाग 272

प्रकाश अभी कुछ नहीं बोलते क्योंकि प्रीति और सुनीता वहाँ खड़ी थी तभी प्रकाश मुस्कुराते है

प्रीति कहती है कि यहा रोज ही कुछ ना कुछ नाटक शुरू हो जाता है मैं कहा इन लोगों के बीच मे फंस गई और सुनीता के साथ चली जाती है

रिकी और रूपा वहीँ पर रह जाती है

जब सब चले जाते है तो प्रकाश रूपा का हाथ पकड़ते है और बरामदे के ऊपर रूपा को इशारे से दिखाते हैं

रूपा देखती है कि रघु ऊपर से मुस्करा रहे हैं

और वे हाथ हिलाते है रूपा को देखकर

रूपा एक झलक रघु की देखती है रिकी भी हाथ हिला देती है दोनों को विश्वास हो जाता है कि रघु ने ही जल भेजा था क्रमशः

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें