आते है कुछ लोग अपने कर्म काटने के लिए

रहस्यों से भरी है ये दुनिया कुछ पता नहीं चलता इंसान सोंचते कुछ है और हो जाता कुछ है

ऐसा ही एक किस्सा सुनाने जा रहीं हू मैं

मेरे फ़ेसबुक मित्र है उन्होंने मुझे बताया कि उनकी बड़ी बहू है उनका बड़ा बेटा बहुत ही अच्छी पोस्ट पर है काफी अच्छा एक फ्लैट लेकर उसमे रहता है उसकी पत्नी भी बहुत ही सुंदर और पढ़ी लिखी है और अच्छे परिवार से है

उनको प्रेम हुआ था दोनों जॉब करते थे उन्होंने हम सबको बताया दोनों के माँ बाप ने मिलकर उन दोनों की जल्दी से शादी कर दी दोनों बहुत सुखी थे संतुष्ट थे

अब फोन मे उनके बेटे ने खुशखबरी दी कि वे दादा होने वाले हैं

सब बड़े खुश हुए वे लोग अपनी बहु को देखने गए

बहू भी बड़ी खुश थी

और वे सब वापस आए

6 महीने बाद बेटे ने फोन किया कि पापा अब खुशखबरी दुख ने बदल गई आपकी बहू के पेट में आपका पोता खत्म हो गया

सब वो उन सबकी पहली खुशी थी जो अब दुख में बदल गई थी

फिर वो लोग बहू को देखकर आ गए

तीन महीने बाद बेटे ने फिर खुश खबरी दी कि आपकी बहू फिर से,,,,,, ,,,

फिर सब खुश हुए लेकिन वो भी खुशी दुख मे बदल गई 5 महीने बाद वो भी बच्चा पेट मे मर गया

तीसरा बार भी यही हुआ

डॉक्टर को दिखाकर लाए परंतु डॉक्टर नहीं बता पाए कि कारण क्या है

दवा खाते खाते बहू भी चिड़चिड़ापन की शिकार हो गई अब बहू बेटे के मन मे दरार भी पड़ गई

इसमे जरूर कोई रहस्य होगा कुछ पिछले जन्म का कर्म या कुछ इस जन्म का कर्म

🙏🙏

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें