रोते हुए आते है सब दुनिया मे कितने दौर से गुज़रते है कितनी तकलीफें उठाते हैं कितनी मुसीबतों का सामना करके उसमे से एक छोटा सा सुख निकाल ही लेते हैं
जिंदगी के इस दौर में सुख है ही कहा वो तो हमारे मन की सोंच है कि हम सुखी है अनुभूति होती है और हम अपने आपको सुखी मानते हैं
जीवन के इस दौर ने हमे बहुत कुछ सीखा दिया है और अभी हमे यहां बहुत कुछ सीखना है
समय का दौर ही हमारा सच्चा गुरु है जी हमे सचमुच का जीना सिखाता है
टिप्पणी करे