इसीलिए बहन भाई का ख्याल रखती है
अर्जुन को सन्देशा मिलता है कि लड़के वाले शैल को देखने आ रहे हैं अब अर्जुन को चिंता हो जाती है
वो शैल की शादी इसी लड़के से करना चाहते थे वो अकेला लड़का था अपने माँ बाप का गाँव मे खेती थी और एक दुकान थी अर्जुन इस लड़के को किसी भी कीमत पर हाथ से निकलने नहीं देना चाहते थे
अब जब ये ख़बर मिली कि शैल को देखने अगले महीने आ रहे हैं वे सब
उधर नीलू और जयश्री मौसी के घर मे खूब खुश है
सभी लोग जयश्री को खूब प्यार करते है वो छोटी सी बिटिया सबको देखकर हंसती थी और ताली बजाती थी
सबको देखकर खुश होती थी और वो दोनों एक कृष्ण भगवान के मंदिर भी जाती थी
नीलू बिटिया को मंदिर की जमीन मे छोड़ देती थी बिटिया उसी मंदिर मे खेलती थी
क्रमशः

टिप्पणी करे