अपनी शक्ति से कुछ कहना है

मेरी आत्मशक्ति हो मेरी किस्मत हो तुम, मुझे आईना बना दो मैं सबकी सूरत देख सकू

मुझे कुछ ऐसी शक्ति प्रदान करो जिसमें मैं ना रहे सिर्फ तुम ही तुम रहो

मुझे वो सौगात दे दो जो मैं तुम्हारे नाम की माला ना जाप करके तुम्हें सिर्फ महसूस करूं

मुझे कुछ उधार दे दो जिससे मैं इस जग मे विचरण करने लायक हो सकूँ

इस जटिल जगत मे कभी कभी जी घबराता है, लेकिन मैं सबसे कोई ना कोई सबक हर समय ले सकूँ

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें