आहत भाग 184

लड़की भी अपने पैर खोल लेती है और छिप जाती है एक गड्ढा मे

दीपेन्द्र उसको खूब मारता है बॉस अपनी जान बचाकर बाहर की ओर भागता है और कहता है अपने दोस्त से कि तुमने मुझे धोखा दिया वहां पर तुम गए थे और तुमने उस लड़की को खोल दिया था अब वो वहाँ से भाग गई है वहाँ पर किसी ने मुझे जोर से पकड़ लिया था

दूसरा कहता है कि अरे भाई वहाँ पर भूत प्रेत तो नहीं है कोई भटकती आत्मा तो नहीं है किसी की रूह तो नहीं है

लेकिन वो लड़की खुली कैसे

बॉस मैंने कुछ नहीं किया वो तो पहले से ही खुली थी उसका मुह खुला था पहले से वो बोल रही थी

बॉस कुछ समझ नहीं पाता है वो कहता है कि उस लड़की को ठिकाने तो लगाना ही पड़ेगा खैर कुछ ना हो सका सारे मंसूबों पर पानी फिर गया है

चलो उसको खोजते है चलो कट्टा उठाओ अपने हाथ मे हथियार रखो देखते ही गोली मारकर उसे पास वाली कब्र मे गाड देंगे

क्रमशः

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें