दोस्तों मैं आज बहुत दुखी हू मणिपुर की एक घटना से

दोस्तो मैं आज बहुत ही परेशान हू एक समाचार सुनकर और टीवी पर एक वीडियो बार बार दिखा रहे हैं कि मणिपुर के दंगाइयों ने कितना घृणित कार्य किया है

नफरत की आग में निर्दोष ही झुलसते है खासकर महिलाये और बच्चे

कितना पाप हो रहा है इस धरती पर आखिर ऐसा क्यों हुआ

क्यों लोग नफरत की आग फैला रहे हैं क्यों लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो रहे हैं

मैंने खबर सुनी की करीब 900 लोगों ने दंगा फैलाकर सभी के घरों मे आग लगाई सबको मारा

सबका खून बहाया और महिलाओं के पति ,भाई, बेटों को मारकर उनके निर्वस्त्र करके घुमाया और उन लोगों का रेप करके उन्हें भी मार दिया

मेरा विश्वास है भगवान पर की वो सब पकड़े जाएंगे, पाप अपने बाप को भी नहीं छोड़ता है

हे प्रभु अब तो आओ कृष्ण, अपना सुदर्शन चक्र पापियों पर चलाओ

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें