लोग प्यार कर लेते हैं लेकिन अंधा प्यार करते हैं यही अंधा प्यार हमारे जीवन को बर्बाद करने का काम करता है
प्यार रूह से नहीं हो सकता शरीर का काम लोगों को बहुत भाता है जैसे अकेले मे सुनसान स्थान पर मिलना, खूब चुम्मा लेना, चिपक जाना और मौका अगर मिल जाए तो सारी हदें पार कर देना
प्यार को महसूस जो कोई करता है वही असली प्यार को पहचान सकता है, प्यार मे शरीर का भी काम लगता है जैसे उसे सुन्दर मैसेज करना, गाना सुनाना, गिफ्ट देना,
प्यार में दोनों एक दूसरे की भलाई चाहते हैं एक दूसरे को तबाह नहीं करते, बीच रास्ते में नहीं छोड़ देते
टिप्पणी करे