सब कहते हैं लेकिन वो गई तो कहा गई यहां भी नहीं है कहा भाग गई उस्ताद खोजो उसे सारा मजा किरकिरा हो गया मैंने कहा था कि सामान लेने मत जाओ परंतु मेरी सुनता ही कौन है मैं पागल हू ना सब मुझे पागल समझते है
अब भोगों सब बेवकूफ़ लोग
उधर दीपेन्द्र उस लड़की को एक गड्ढा मे लेकर छिपा था वो लड़की कुछ बोलना चाहती थी परंतु दीपेन्द्र उसे मुझे पर उंगली रखकर चुप रहने को कहता था तभी दीपेन्द्र एक बड़ा सा ईंट उठा लेता है चांदनी रात होती है
पूरे कब्रिस्तान मे सुनसान सा अंधेरा, चंद्रमा की रोशनी कब्रों पर पड़ रही थी वहाँ पर कुछ पुराने पेंड थे जो कब्रों को चीर कर निकले थे
क्रमशः

टिप्पणी करे