नहीं मेघना सब ठीक हो जाएगा
क्या ठीक हो जाएगा मेघना मे कहा और वो रो पडी
प्रमोद पैसे लेकर डॉक्टर के पास जमा करने जाता है परंतु डॉक्टर कहते हैं कि काफी देर हो चुकी है अब पैसों का कोई काम नहीं है थोड़े से पैसे जमा कर दो बाद मे जब मैं कहूँगा तब जमा करना लेकिन अपनी पत्नी को कुछ भी मत बताना और डॉक्टर चला जाता है
प्रमोद अतुल को पैसे वापस करता हुआ कहता है कि पैसे अब नहीं लगेगें अब तुम अपने पैसे वापस ले लो उतने पैसों मे ही काम हो जाएगा
अतुल कहता है कि भैया ये आप क्या कह रहे हैं साफ़ साफ़ बताओ क्या बात है
क्रमशः

टिप्पणी करे