उधर मौसी नीलू के घर मे नीलू के पापा को पत्र लिखती हैं कि नीलू के बेटी हुई है और नीलू उनके पास आई है
नीलू के पापा बहुत खुश होते हैं और वे टिकट कटवा लेते हैं और मौसी को पत्र लिखते हैं कि मैं 15 दिन के बाद नीलू को लेने आ रहा हू पत्र पढ़ते ही नीलू खुश हो जाती है और जयश्री से कहती हैं कि तुम्हारे नाना आ रहे हैं हमे लेने
उधर लड़के वाले शैल को देखने की इच्छा व्यक्त करते हैं कहते हैं कि हमे लड़की देखने आना है
अब बड़े भैया के घर शैल को दिखाया जाएगा और शैल ये बात सुन लेती है वो अपनी सहेलियों को भी बता देती है
क्रमशः

टिप्पणी करे