
सभी के जीवन में कुछ ना कुछ परेशानियां होती ही है कोई बिना परेशानी के इस धरती पर नहीं है, ये किसी संत की वाणी नहीं है ये मेरे दिल से निकली आवाज है इस आवाज को मैं दबा कर रखना नहीं चाहती
ऊंची आवाज मे ना बोलकर हमेशा धीमी आवाज मे अपने दिल की बात को कहीं ना कहीं पर उगल देना चाहिए वर्ना वो बात हमे अंदर ही अंदर खा जाएगी
जोर से हंसना चाहिए
कभी कभी तो ऐसा लगता है कि मैं नाच लूँ थोड़ी देर आप ये मत समझ लेना कि मुझे कोई ख़ज़ाना मिल गया है या मेरी पसंद की कोई वस्तु मिली है
मैंने घुटन को कभी भी अपने सीने मे दबा कर नहीं रखा क्योंकि अगर मैं अपनी घुटन को दबाने का प्रयास करती तो शायद आज मैं आपके समक्ष ही ना खड़ी हो पाती
कुछ हास्य वीडियो देखती हू कुछ मजेदार जोक्स देख लेती हू या फिर आप लोगों के ब्लॉग गूगल ट्रांसलेशन करके पढ़ लेती हू मुझे कभी यकीन ही नहीं होता कि मैं जिंदा कैसे हू मुझे तो कब का मर जाना चाहिए था परंतु कुछ लोग मुझे ऐसे भी मिले जो एक नई प्रेरणा बन कर मुझे हिम्मत देते रहे
एक दोस्त ने मुझसे कहा कि अपना दर्द हर किसी के सामने मत जाहिर करो वर्ना आपको एक नया दर्द मिल जाएगा क्योंकि किसी के दर्द को लोग अपना मनोरंजन समझ लेते हैं
जाहिर है कि मैंने आज हमेशा हंसना ही सीखा है क्योंकि मैं ये समझती हूं कि केवल में ही परेशान नहीं हुई मेरी तरह, या मुझसे भी ज्यादा लोग परेशान हैं
ए जिंदगी तू यकीन कर
मैं तेरा यकीन नहीं तोड़ेगी मैं सदा मुस्करा कर तेरा आलिंगन करुँगी
ए जिंदगी तू भी बेवफा नहीं तू साथ छोड़ कर फिर से दूसरे रूप मे मिलती है मरने के बाद
🌹🌹🌹🌹🌹
टिप्पणी करे