संतों के ज्ञान सुनती हू और मैं उनसे प्रेरणा लेकर ब्लॉग लिखती हू

मैं नकल नहीं करती लेकिन मैं कुछ अच्छी अच्छी धार्मिक पुस्तकें पड़ती हू उनसे हमे बहुत प्रेरणा मिलती है और एक जीवन जीने का तरीका भी आता है

जब हम निराश और हताश होते हैं तब इनके दिए हुए ज्ञान बहुत काम आते हैं जब हम किसी कार्य मे असफल होते हैं तो इनके ही ज्ञान हमे फिर से कार्य शुरू करने की प्रेरणा देते हैं

हम इनके मुकाबले कुछ भी नहीं है इनको ज्ञान आकाश से बरसते अमृत की बूंदों के समान मिलता है और हम उनकी बूंदों की ठंडक मे खुद को राहत महसूस करते हैं

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें