
बेइंतहा प्यार तो यू ही मिल जाता है
जरूरत नहीं होती माँगने की
तलब प्यार मे नहीं होती ये तो रिश्ता होता है रूह का
दिलदार की रूह की प्यास तो उसको देख कर ही बुझ जाती है
प्यार में कोई सौदा नहीं होता ना ही शिकवे होते हैं ना होती है कोई शिकायत
प्यार तो परवाना होता है अपने यार की बाहों मे खो जाने से
जो प्यार बर्बाद करता है उसे प्यार नहीं कहते
प्यार तो वो जुनून है जो कभी उतरता नहीं
हमेशा आबाद करता है
टिप्पणी करे