रिकी की आंखे नम हो जाती है रिकी कहती है रूपा मेरी ही गलती थी मैं प्रीति और रघु के संबंधों के बारे मे जानती थी उस समय मुझे बोलना चाहिए था और मैं नहीं बोली अगर मैं बोल देती तो शायद तुम्हारी जिंदगी आज इस तरह की ना होती
मैंने ये क्या किया रूपा, प्रीति से रघु बहुत प्यार करता था मम्मी को प्रीति पसंद नहीं थी मुझे उससे कोई मतलब नहीं था मैं किसी को नापसंद क्यों करूंगी उनका जीवन था ये
मम्मी को तो एक घर की काम करने वाली लड़की चाहिए थी एक बंधुआ मजदूर इसलिए वे सबकुछ जानते हुए भी तुम्हें लाई थी
बड़ी भाभी तो बहुत पहले ही अलग हो गई थी वे बड़े घर की बेटी है वो क्यों काम करेगी घर का क्रमशः

टिप्पणी करे