शादी का असली मतलब भाग 277

रिकी कहती हैं कि अब दो दिन बाद मैं भी चली जाऊँगी अपने घर रूपा

मेरा बिल्कुल मन नहीं करता की यहां से तुम्हें छोडकर जाऊ तुम्हारी हालत मुझसे देखी नहीं जाती तुम भी चल सकती हो मेरे साथ कुछ दिन के लिए

वहां रहना तुम्हें अच्छा लगेगा अगर तुम्हें हमेशा वहां रहना है तो तुमसे मुझे कोई दिक्कत नहीं मुझे बहुत अच्छा लगेगा मैं तुम्हारे सहेली जैसी हूं मैं तुम्हारी नन्द नहीं हूं सहेली हूं और तुम मुझे जान से भी ज्यादा प्रिय हो

तुमने मेरी बहुत सेवा और मुझे बहुत सम्मान दिया है परंतु जब मेरे भाई ही तुम्हें ना पहचान पाया

तुम्हारे गुणों को ना पहचान पाया

अच्छा मुझसे जो गलतिया हुई हो मुझे माफ़ करना रूपा

रूपा रोने लगती है कहती हैं कि दीदी आपके आने से मैं बहुत खुश रहती थी आप जा रही हो मेरी खुशी जा रही है मेरा दिल बैठ रहा है लग रहा है कि मेरी अपनी बेटी जा रही है

क्रमशः

“शादी का असली मतलब भाग 277” के लिए प्रतिक्रिया 3

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें