
दया कोई खैरात नहीं होती ये एक मनुष्य का दैवीय गुण होता है, एक ऐसा तत्व है जो शायद ही किसी के दिल मे ना हो
अपनी सहायता खुद करनी चाहिए अपना काम खुद करना चाहिए, हमे कभी भी अपने आप को बेबस नहीं समझना चाहिए हमे हिम्मत होनी चाहिए
मैं आपको हाल ही की एक अपने ऊपर होने वाली घटना लिखती हू आप सब जानते हैं कि मेरा बेटा सामान्य लोगों से बिल्कुल ही अलग है
मैं कितनी हिम्मत से उसका मुकाबला करती हू
वो जो भी प्रश्न मुझसे करता है उसका जवाब मैं उसे सोंच समझकर सटीक जवाब देती हू
उसे समय पर दवाईयां और समय पर खाना देना पड़ता है उसके क्रोध को झेलना पड़ता है
मैं ये सोचती हू की ये मेरे कुछ पिछले जन्म के कर्म होंगे मैंने भी कोई घोर पाप किया होगा किसी को सताया होगा आज ये मेरा बेटा बनकर मुझे सता रहा है
शायद मेरी प्रारब्ध इससे जुड़ी हुई है कभी कभी तो मुझे लगता है कि अपना जीवन ही समाप्त करूं लेकिन नहीं मैं अपने आपको दिलासा देती हूं कि ये मानव जन्म बड़ी शिद्दत के बाद मिला है
इस जन्म को पाने के लिए भी मैंने कितनी कोशिश की होंगी नहीं मैं अपना जीवन समाप्त करने का पाप नहीं करुँगी कोई मुझे कितना भी सताने का प्रयास करे
मेरे प्रभु मेरी रक्षा हर समय करते हैं और वो ही मुझे इस दुविधा से बचाएंगे
A person should keep his courage because if the courage breaks then the path of death and failure opens. I never lose my courage.
I think that there are people who are troubled by me too, my problems are still very less, life has moved on and will move on.
When you have pulled so far, now only a few days are left, they will also be completed.
टिप्पणी करे