*ऐसा इसलिए नहीं कि आप मेड पर पैसा खर्च नहीं कर सकते,बल्कि इसलिए कि आप अपने बच्चों से सही प्यार करते हैं…*
*आप उन्हें समझाते हैं कि पिता कितने भी अमीर क्यों न हो, एक दिन उनके बाल सफेद होने ही हैं…*
*सबसे अहम हैं आप के बच्चे किसी काम को करने की कोशिश की कद्र करना सीखें…*
*एक दूसरे का हाथ बंटाते हुए काम करने का जज्बा अपने अंदर लाएं…*
*यही है सबसे बड़ी सीख…………..*
*उक्त कहानी यदि पसंद आई हो तो अपने परिवार में सुनाएँ और अपने बच्चों को सर्वोच्च शिक्षा प्रदान कराये*
*आँखे बन्द करके जो प्रेम करे वो ‘प्रेमिका’ है। आँखे खोल के जो प्रेम करे वो ‘दोस्त’ है।आँखे दिखाके जो प्रेम करे वो ‘पत्नी’ है।अपनी आँखे बंद होने तक जो प्रेम करे वो ‘माँ’ है।परन्तु आँखों में प्रेम न जताते हुये भी जो प्रेम करे वो ‘पिता’ है।*
टिप्पणी करे