*👉जामुन की गुठली 100ग्राम,
कलौंजी 75ग्राम,आंवला 50ग्राम, हरड़ 50ग्राम, मजीठ 50ग्राम, गोखरु 50ग्राम, छोटी पीपल 20ग्राम,त्रिवंग भस्म,चन्दप्रभावती 20-20ग्राम,मेथी दाना 50ग्राम,नीम,गुड़मार व बेलपत्र के पत्ते 50-50 ग्राम-इन सबका महीन कपड़छन चूर्ण बना लें।5 ग्राम की मात्रा में सुबह खाली पेट व रात्रि में भोजन के बाद पानी से लेते रहने से 21 दिन में बड़ी हुई शुगर सामान्य होने लगती है।।*
👉यह मूत्र रोगों में भी फायदेमंद है।
👉पेट के रोगों में भी लाभदायक है।
👉बीपी के रोगी भी ले सकते है।।
👉स्त्रियों की कुछ गुप्त समस्याओं में भी यह बेहतर काम करता है।।
👉जिनको साथ मे किडनी की समस्या है वो इसी चूर्ण में पुनर्नवा,मकोय,मिलाकर सेवन करें।गोखरू की मात्रा को डबल कर ले।।
*👉इस चूर्ण को लगातार सेवन कुछ दिन सेवन करने पर ही बेहतर परिणाम मिलेगी।शुरुआती कुछ दिनों में परिणाम नही मिलेंगे। धैर्य रखें।।
*👉जिन रोगियों को शुगर की ज्यादा ही दिक्कत है या इन्सुलिन ले रहे है।।।या अन्य किसी रोग की जानकारी चाहिए,व किसी गम्भीर रोग की दवा मंगवाने के लिए सम्पर्क कर सकते है।
*👉जानकारी अच्छी लगी हो तो अधिक से अधिक शेयर करें,खुदतक सीमित न रखें,जनहित में जारी।*
🙏🌹🙏
टिप्पणी करे