जीवन में समय चाहे जैसा भी हो,‘परिवार’ के साथ रहो,सुख हो तो बढ़ जाता है,और दुःख हो तो बट जाता है॥

अपना परिवार ही सबकुछ होता है जब परिवार का साथ मिलता है तब हम जीवन के सभी पड़ाव मे सफ़ल होते हैं और जीवन की समस्याओं को भी सुलझा लेते हैं

आज हमारी जिंदगी सुन्दर और सुरक्षित है वो हमारे परिवार की मदद से हम आगे बढ़े हैं

परिवार ही हमे सुरक्षा प्रदान करता है

लेकिन आजकल परिवार मे कोई रहना नहीं चाहता आजकल लोग एक परिवार के टुकड़े करके अपनी अलग दुनिया बसा रहे हैं

आजकल देखा गया है कि अपने बूढ़े माता पिता को कुछ लोग रखना पसंद नहीं करते लेकिन आजकल यही परम्परा चल पडी है कि सब अपना परिवार अपने आप बना रहे हैं

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें