अब तो शैल खुशी के मारे पागल हो रही है इकलौता लड़का और उसका अपना मकान, इतना अच्छा व्यापार वो तो अब रानी बन कर रहेगी
उधर अर्जुन भी खुश थे कि बाकी बार बहन की शादी करके ये जिम्मेदारी भी निपट जाएगी
अब लड़के वाले और उनके परिवार के आदमी दिन तय कर लेते हैं और जगह भी देख लेते हैं
बड़े भैया कह्ते है कि अर्जुन का घर सबसे बेहतर रहेगा और वहां पर जगह भी बहुत है सारा काम भी आराम से निपट जाएगा
सब लोग राजी हो जाते है कि अर्जुन के घर मे ही शैल को दिखाया जाएगा
घर की सफाई होने लगती है अर्जुन की तीनों भाभियों ने अर्जुन के घर की सफाई करने का जिम्मा लिया हैं और वो लोग शैल के साथ जाकर घर की सफाई करने जाती है
घर की सफाई हो जाती है शैल चादर सफाई के लिए धोबी को दे आती है क्योंकि तीन दिन के बाद शैल को देखने वाले आ रहे हैं
क्रमशः

टिप्पणी करे