
अक्सर देखा जाता है कि आप अचानक परेशान होने लगते हैं बैचैनी हो जाती है कुछ भी अच्छा नहीं लगता
घर मे कुछ कमी सी लगने लगती है
अचानक आपकी कमाई मे कमी आने लगती है कोई काम शुरू होने से पहले ही उनमे बाधा उत्पन्न होने लगती है
लोगों का बर्ताव बदल जाता है कोई आपसे अजीब तरीके से बात करते लगता है
आपको अकेलापन महसूस होने लगता है लोग आपसे दूर जाने लगते हैं
आपके चेहरे मे भी परिवर्तन होता दिखाई देने लगता है
आपके अपने जिन्हें आप बहुत प्यार करते थे वे दूर होने लगते है
आपको असुरक्षा महसूस होने लगती है
एक अज्ञात भय सताने लगता है
ये परिवर्तन जीवन मे स्वाभाविक होता है इस परिवर्तन से लोग नहीं डरते सामना करते हैं
पर आप सामना नहीं करना चाहते
और आप परेशान होते हैं
इसलिए परेशान होते हैं
क्योंकि आपके दिन अच्छे थे
आपको ऐसा लगता था कि अब खूब पैसा कमा लिया मैंने अब मुझे किसी की कोई जरूरत नहीं मैं अकेला ही काफी हू
और आप घमंडी हो जाते हैं और आप धीरे धीरे आरामदायक जीवन जीने की चाह रखने लगते हैं
आपका ये सोंच लेना ही आपके लिए दुर्भाग्यपूर्ण बन हटा है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता मेरी आर्थिक स्थिति मजबूत है
😔😔😔
टिप्पणी करे