बदनाम और गुमनाम मौत उनकी होती है जो किसी पर अत्यधिक विश्वास करते हैं

एक युवती 33 साल की थी माँ बाप मर चुके थे एक कंपनी मे काम करती थी

वो बहुत ही ईमानदार और हंसमुख थी खाना बनाना भी वो खूब जानती थी सब लोग उससे बहुत प्रसन्न थे

वो साधारण थी गाना भी बहुत अच्छा गाती थी

तभी उसे एक 45 साल के आदमी से प्यार हो गया वो भी उसे बहुत पसंद करता था उसकी होजरी की दुकान थी वो भी अपने माँ बाप का अकेला था युवती ने उसके अतीत को जानने की कोशिश नहीं की और उसको अपना दिल दे बैठी

अब वो दोनों मिलने लगे प्यार की बातें घंटों फोन मे हुआ करती थी

ऑफिस मे भी देर होने लगी थी और सब लोग उस पर गुस्सा होने लगे अब वो काम भी ठीक से ना करती ऑफिस मे भी उसके फोन आ जाते थे

एक दिन बॉस ने हिदायत दी कि अगर तुम ठीक से काम नहीं करोगी तो हम तुम्हें नौकरी से निकाल देंगे

लेकिन उस युवती का रवैया नहीं बदला था अखिरकार उसे नौकरी से निकाल दिया गया बॉस ने कहा कि मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा लेकिन मेरी कंपनी को कोई नुकसान हो ये मैं सहन नहीं करूंगा

अब वो दुखी मन से अपने घर आ गई अब फिर उस आदमी का फोन आया उसने कहा कि तुम चिंता मत करो मैं कमाता हू तुम नौकरी मत करो मेरे साथ चलो वहां मैं तुम्हें नौकरी दिलवा दूँगा

अब वो युवती उसके साथ चली भी जाती है

उसके साथ वो रहने भी लगती है एक पत्नी की तरह

पैसे की कोई कमी नहीं होती उसके पास सबकुछ था फ्लैट, गाड़ी, पैसा जेवरात सबकुछ था

एक दिन वो गर्भवती हुई जब उसके पति को पता चला तो उसने उसे नशे की दवा दी और उसका गर्भपात अपने एक दोस्त को बुलाकर एक इंजेक्शन दे दिया, दूसरे दिन उस युवती की तबीयत खराब हो गई और उसका बच्चा मर गया

उस युवती को जब पता चला तो उसको बहुत ही क्रोध आया और उसने अपने पति को उल्टा सीधा कहना शुरू कर दिया

उस आदमी ने उसका सारा पैसा भी छीन लिया और अब वो उसे खाने मे अपने दोस्त से कुछ दवाईयां ली और उसे उसके खाने मे मिला मिला कर देने लगा उसका दोस्त डॉक्टर था

और उसे एक बड़े से कमरे मे रहने के लिए कहा कि तुम बहुत बीमार हो मुझे तुम माफ़ कर दो प्लीज

उस युवती की हालत खराब होने लगी वो कमजोर होने लगी अब तो उसे आँखों से भी कम दिखाई देने लगा था

और तब डॉक्टर ने कहा कि इसका ऑपरेशन करना पड़ेगा इसकी तबीयत बहुत खराब है और उस युवती का ऑपरेशन भी कर दिया

पेट मे फिर से एक बच्चा सड़ गया था उसे ऑपरेशन द्वारा निकाल दिया गया

अब तो उसकी तबीयत और खराब हो गई एक दिन रात मे उसने दम तोड़ दिया उसका कमरा अकेला था उसे अकेला ही रखा जाता था

बाद मे उसने उसे कब्रिस्तान मे गाड दिया

और वो आदमी जाकर उसकी कब्र पर दो आंसू बहा देता था कहता था कि ये मेरी बहुत अच्छी नौकरानी थी

किसी पर आंख मूंद कर विश्वास नहीं करना चाहिए

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें