शैल भी सपनों का संसार बसा कर खोई हुई थी कि उसकी शादी हो रही है गाजा बाजा बज रहे हैं सब नाच रहे हैं वो बड़ी सुंदर लग रही है खूब सारे गहने मिले है
जय माल पड़ रहा है वो हाथ मे माला लेकर जय माल डालने जा रही है उनके पति देव भी उठे है और प्यार भरी निगाहों से शैल को देख रहे हैं और मुस्करा भी रहे हैं और तभी शैल का सपना टूट जाता है जब भाभी कहती है चलो अब
शैल को ले जाया जाता है सब लोग शैल को देखते हैं और पुरुष लोग बाहर वाले कमरे मे चले जाते हैं शैल महिलाओ के साथ बैठी हुई है
लड़के की मां शैल को खूब ध्यान से देख रहीं थीं कह रही थी कि लड़की तो ठीक है पर रंग कुछ दबा है कहा तक पढ़ी हो
शैल शर्माते हुए कहती है कि अभी इंटर मे पढ़ रही हू परिक्षा अभी नहीं दी दो महीने बाद होगी
अब पूछती हैं कि खाना बना लेती हो कि नहीं शैल कहती हैं कि जी बना लेती हू खाना
क्रमशः

टिप्पणी करे