अब खाना पीना भी शुरू हो जाता है सब खाना खाते हैं हंसी मजाक शुरू हो जाता है और कामिनी अपने कमरे में चली जाती है देखते ही देखते शादी का दिन भी पक्का हो गया था
कामिनी को अपनी किस्मत पर विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उसको बिन मांगे मुराद मिल रही थी मन ही मन वो बहुत खुश थी इतनी खुश उसकी खुशी उससे सहन नहीं हो रही थी उसे डर था कि कहीं उसकी खुशियों मे उसकी ही नज़र ना लग जाए
नाच गाने का प्रोग्राम चल रहा था मुजरा हो रहा था
रंगीनियों का माहौल था सभी ल़डकियों और महिलाओ को वहां पर रुकना मना था सब चली गई थी
सिर्फ गाने हो रहे थे संगीत की अवाज आ रही थी घुँघरू बज रहे थे ल़डकियों के हंसने की आवाजें आ रही थी
ठाकुरों के यहां प्रचलन था कि विशेष कार्यो मे नाचने वाली बुलाई जाती थीं जो उनके सभी शुभ कार्यों सदियो से नाचने आती थी वे ठाकुरों की रौनक थीं क्रमशः

टिप्पणी करे