खुद को अनुशासित करें दूसरों को नहीं

कोई दूसरा हम पर शासन क्यों करे हमे खुद को अनुशासन मे रखना चाहिए क्योंकि जब हम खुद ही अनुशासन मे रहेंगे तो दूसरा हमे कुछ नहीं कर सकता

अब उदाहरण के लिए………..आपको किसी लड़की से प्यार हो गया बहुत अधिक आप उसके लिए दिन रात सोंचते हो उसी की कल्पना करते हो, आपकी उसमे आसक्ति हो चुकी है और आप उसे पाना चाहते हैं उसको अपनी जिंदगी मे लाना चाहते हैं उसको अपना जीवन साथी बनाना चाहते हैं

लेकिन तब भी आपको खुद के अनुशासन मे रहना है आपको अपने संवेगों को अपनी उत्तेजनाओं को काबू में रखना है अपना और उसका जीवन सुन्दर और सुखमय बनाने के लिए विवाह के पहले उसे हाथ भी नहीं लगाना है उसका सम्मान करना है उसके विश्वास को आहत नहीं करना है

और एक दिन आपका यही अनुशासन आपको एक अच्छे भविष्य की तरफ ले जाएगा आपका उससे विवाह होगा वो आपका सम्मान करेगी आपका प्यार कभी नहीं छूटेगा और आपका परिवार एक बेहतर समाज की स्थापना करेगा और एक अच्छा भविष्य का आलिंगन करेगा आपकी पीढ़ी दर पीढ़ी एक सुन्दर बुनियाद का निर्माण करेगी क्योंकि आपने खुद को एक अनुशासन मे रखा है

Discipline yourself, not others

For example, when you fall in love with a girl, you are similar to her, but to make her your partner, you have to control your emotions and excitements. You will not even touch her.

Your love will maintain her respect and you are disciplined and one day you will marry her and she will love and trust you and on the basis of this love and trust your life will build a good society and a good foundation for your generations. and build your future

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें