कामिनी एकदम डर जाती है कि ये वीर सिंह को क्या हो गया है ये तो मर्यादा का उलंघन है वो अपनी मर्यादा को कैसे तोड़ सकती है अभी तो विवाह भी नहीं हुआ है अभी तो वो वीर सिंह की नहीं हुई और ये कैसे हो सकता है वीर सिंह शायद अपने होश मे नहीं हैं वे कामिनी का हाथ भी पकड़े हुए थे और कामिनी के चुंबन भी लेना चाहते थे लेकिन कामिनी को इसे रोकना होगा
वीर सिंह के मुह से शराब की बदबू भी आ रहीं थीं अब कामिनी ने अपने आपको समर्पित करना अपनी मर्यादा के ख़िलाफ़ समझा वो एक ठाकुर की संतान है ठाकुर की बेटी होने के कारण वो वीर सिंह से कुछ ना बोली लेकिन तभी पीछे से किसी की अवाज सुनाई दी और कामिनी अपना हाथ छुड़ा कर भाग निकली ठाकुर वीर सिंह कहने लगे कामिनी तुम मुझे ऐसी हालत मे छोड़ कर मत जाओ मैं तुम्हारा पति हू कामिनी
लेकिन तभी ठाकुर वीर सिंह की एक चचेरी बहन वहां पर आ चुकी थी वो वीर सिंह को देख कर बोली भैया क्या हुआ भाभी के लिए इतना पागल हो चुके हो और उसने हंसना शुरू कर दिया ठाकुर वीर सिंह ने अपनी आंखे नीची कर ली
वीर सिंह अपनी बहन से बोले कि तुम कब आई
बहन ने कहा भैया आपके पीछे भागते हुए आई आप को सब खोज रहे थे और मैं भी आपको खोजते हुए ही यहां आई हू
क्रमशः

टिप्पणी करे