बेबसी की मारी भाग 271

शैल की शादी पक्की हो जाती है परंतु तभी शैल की एक नंद बोल पड़ती है आपकी भाभी नहीं दिख रहीं जिनके छोटी बिटिया है कहाँ गई वो

सब लोग कहते हैं हाँ वो बहू कहा गई घर मे सब ठीक तो है ना वो यहां क्यों नहीं है उसे तो यहां ही होना चाहिए था आखिर उनकी नंद की शादी है उसे होना ही चाहिए हम आज टीका नहीं करेंगे क्योंकि वो भाभी नहीं है उसका होना जरूरी है हमारे यहा अच्छा नहीं माना जाता है उनकी बिटिया भी है एक छोटी कन्या का भी होना बहुत जरूरी है

वो कहा है अभी

तो बड़ी भाभी ने कहा कि वो अपने मायके चली गई उनकी माँ बीमार थी इसीलिए

तभी शैल की सास ने कहा कि हमे पता होता कि बहू घर मे नहीं है तो अभी हम नहीं आते

आपको हमे बुलाना ही नहीं था आपके घर मे क्या बहू का सम्मान नहीं है हमारे यहा तो बहू लक्ष्मी का रूप होती है उसके बिना कोई कार्य हम नहीं करते खैर आज कोई शकुन नहीं होगा

लड़की हमे पसंद है हम अभी उसके हाथ मे कुछ नहीं रखेंगे

शादी पक्की ही समझो बहू को ले आओ सारी बहुएं, बेटियाँ, बुजुर्ग रहते हैं तो कार्य अच्छा लगता है सबका आशीर्वाद अनिवार्य होता है

क्रमशः

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें