अब सब सोंचने लगते हैं कि अगर नीलू नहीं आएगी तो शैल कि शादी रुक जाएगी इतनी मुश्किल से एक लड़का मिला है अब नीलू को बुलाया जाएगा
तभी बड़ी भाभी कहती हैं कि अर्जुन नीलू को जल्दी से जल्दी ले आओ जाकर
अर्जुन कहते हैं कि हां जरूर ले आएंगे
हम जल्दी ही नीलू को ले आएंगे
और अब शैल के ससुराल वाले कहते हैं कि जब बहू आ जाए तब हमे सन्देशा भिजवा देना हम सगाई कर देंगे और आगे का कार्यक्रमों को आगे बढ़ा देंगे, शादी की मुहूर्त भी पक्का हो जाएगा
और सब चले जाते हैं
अब शैल बहुत पछताती है कि आज अगर भाभी होती तो उसकी सगाई आज ही हो जाती परंतु भाभी के कारण उसकी सगाई नहीं हो पाई
क्रमशः
टिप्पणी करे