अभी भी वो बिदाई कामिनी को याद है वो बिदाई का गीत आज भी कभी कभी कामिनी अपने होठों पर गुनगुना लेती है
मेरी सुध अब ना लेना बाबुल मैं तो अब हो चली पराई
तेरी बगिया की एक नन्ही सी चिड़िया अब हो गई पराई
दाना चुग चुग बड़ी हुई मैं अब किसकी आस लगाऊँ मैं
दुनिया की तो रीति वही है घर अब पिया के जाऊँ मैं
और वो सुबक सुबक कर वही पर रोने लगती है उसे याद आ रहा है कि किस तरह वह अपने भैया से लिपट गई थी सारे भाई उसके पास खड़े होकर रो रहे थे उसके पिताजी अपने आंसू आँखों मे ही दबाए हुए खड़े हुए थे
माँ भी उसके पास आकर खड़ी हो गई थी भाभियों के भी आंसू नहीं रुक रहे थे कामिनी भाभी से कहती है भाभी मैंने तुम्हें बहुत सताया है अब ना सताएगी भाभी
भाभी ने कहा कि गुड़िया मेरी मैं तुम्हें अलग ना होने दूंगी मैं तुम्हें बुला लुंगी
और अब एक अवाज आई की विदाई का मुहूर्त निकलने वाला है और भैया वापस उसे गोद मे उठाकर डोली मे बिठा देते हैं
डोली मे खूब फूल, पैसे लुटाए जाते हैं। कामिनी को याद आता है कि उसकी माँ ने कहा था कि तुम्हें दो कुलों कि लाज रखनी होगी डोली मैके से इज्जत से उठे और अर्थी ससुराल से इज्जत से उठे यही हमारा धर्म है। क्रमशः

टिप्पणी करे