Rat minars वो देवदूत थे

Faavde से निकाली मिट्टी जब 41 मजदूर फंसे हुए थे सुरंग मे अच्छी अच्छी मशीन असफल हो चुकी थी वो भी मजदूर थे और ये भी मजदूर

जैसे चूहा मिट्टी खोदता है उसी तरह इन लोगों ने भी फावड़ा से मिट्टी खोदी 27 घंटे तक ये लोग जुटे रहे

फोन मे बात करके उनकी हिम्मत बढ़ी जो मजदूर फंसे हुए थे

उन्हें दवा भी मिल रहीं थीं

साँस लेने मे दिक्कत हुई उन्हें ऑक्सीजन भेजा गया

Silkyaara सुरंग

उत्तराखंड

मे ये घटना हुई

सारे मजदूर अंदर फंसे हुए थे अचानक सुरंग मे मलबे मे तबदील हो गई कुछ भी नहीं दिख रहा था

तभी एक मजदूर का फोन काम कर गया उसने अपने परिवार वालों को फोन लगाया उसके परिवार वालों ने सबको ये बात बता दी बात बहुत दूर तक पहुंची लोग मदद करने आ गये Lekin कोई कुछ ना कर सका

अब सरकारी मशीनरी भी आ गई बड़ी बड़ी मशीनेंmaj और बड़े बड़े इंजीनियरों ने मोर्चा संभाला लेकिन वे भी असफल हुए उनकी मशीनें भी टूट चुकी थी

मजदूरों को अंदर ऑक्सीजन और, खाना, दवाइयों को एक पाइप से पहुंचाया जा रहा था तभी जब सबकुछ असफल हो गया तब rat miner पद्धति ही काम आई चूहे की तरह खुदाई करके उन मजदूरों को बाहर निकाला गया

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें