
अब कामिनी वीर सिंह की राह देखती हैं लेकिन इंतजार से पहले ही वीर सिंह कमरे मे दाखिल होते हैं उनके चेहरे पर मुस्कान होती है और वे कामिनी का घूंघट उठाते है और उसका चेहरा देखते हुए कहते हैं कि जैसी चाहिऐ थी मुझे वैसी ही पत्नी मिली उफ्फ्फ कितनी सुन्दर कितनी प्यारी
वीर सिंह की सुर्ख गुलाबी आंखे देखकर कामिनी शर्मा जाती है वो वीर सिंह से आंखे नहीं मिला पाती है
उसे विश्वास नहीं हो रहा था कि आज वही वीर सिंह उसके सामने उसके पति के रूप मे खड़े हुए हैं जिनको वो अपनी कल्पना मे देखती थी
वीर सिंह उसे अपनी ओर खिंचते हुए कहते हैं अरे अब तो लाज का पर्दा उठाओ मैं तुम्हारा पति हू मुझसे कैसी शर्म लो देखो मैं तुम्हारे लिए कुछ लाया हू आज
माँ ने मुझसे कहा था कि तुम्हें कुछ उपहार देना चाहिए और देखो इधर
कामिनी अपने चेहरे को उठाकर देखती है तो एक बहुत ही सुंदर हीरो का सेट और पायल वो भी कितनी सुंदर
वीर सिंह कहते हैं कि ये सब कल नहाने के बाद सुबह पहन लेना और सबसे पहले माँ के पैर छू लेना क्रमशः
टिप्पणी करे