जब ठाकुर वीर सिंह की आंख खुलती है वे जाग जाते है तो देखते हैं कि कामिनी वहां नहीं थी वे कमरे मे कामिनी को खोजने लगते हैं तो देखते हैं कि कामिनी एक तरफ़ खिड़की के पास गुमसुम सी खड़ी हुई थी
ठाकुर वीर सिंह कहते हैं कि वहां क्या कर रहीं हो अभी तो कुछ नहीं हुआ इतने मे ही तुम डर गई हम ठाकुरों के साथ रहना असान बात नहीं है और हंसने लगते हैं
अब कामिनी को फिर से घसीटने लगते हैं लेकिन कामिनी उनका हाथ छुड़ा कर कमरे की ओर भागती है और हाथ मे एक तकिया उठा लेती है और उसी तकिये से ठाकुर वीर सिंह के ऊपर प्रहार करती है
ठाकुर वीर सिंह खूब जोर से हंसते हुए कहते हैं कि तुम तो अब और भी सुन्दर लग रहीं हो
कामिनी कहती हैं कि अब नहीं अब नहीं जाओ जाओ
लेकिन ठाकुर वीर सिंह हंसे जा रहे हैं तभी दरवाज़े पर अवाज होती है भाभी आओ बाहर आओ बहुत समय हो गया कब तक भीतर रहोगी
और ठाकुर वीर सिंह कामिनी का हाथ छोड़ देते हैं और एक तरह लेट जाते हैं चादर ओढ़ लेते हैं सोने का बहाना करते हैं
क्रमशः

टिप्पणी करे