रिकी अब जाने वाली है रिकी का भी अब घर से फोन आ रहा था उसके भी बच्चे है जो अब बड़े हो चुके हैं रिकी दो तीन साल मे एक बार ही अपने मायके आ पाती है
रिकी के पति बहुत ही अच्छा व्यावसाय करते हैं घर मे किसी चीज की कमी नहीं है रूपा रिकी से कहती है कि दीदी आपका जाना मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा आप मुझे फोन करती रहना
आज रात की रिकी की फ्लाइट भी है और आज उसे जाना है
रघु का पैर भी अब ठीक हो चुका था और वो और प्रमोद रिकी को छोड़ने जाने वाले थे
प्रीति को तो अपने ऑफिस से फुर्सत नहीं मिलती है रघु अब ऑफिस जाने लगेगें
रूपा को अब फिर अकेलेपन का डर सताने लगा था
सुनीता रिकी के जाने की तयारी कर रहीं थीं उसके मनपसंद खाने की पैकिंग, उसके बच्चों के लिए भी उपहार पैकिंग कर रहीं थीं
क्रमशः

टिप्पणी करे