देव दासी भाग 539

अब कामिनी उस लड़की से बात करना चाहती थी लेकिन महिलाएँ कामिनी को घेरे रहती और कामिनी उस लड़की से कुछ पूंछ नहीं पाती

और वीर सिंह के आते ही कामिनी सहम जाती उसे इस तरह देखकर वो लड़की कामिनी को देखकर हंस देती और लड़की बोल ही पडी की आप अभी नई हो और अभी तो उनका मन आपसे नहीं भरा है बस मन भरने की देर है

और इतना कह कर वो लड़की वहां से चली गई लेकिन कामिनी को अपने ऊपर गर्व हो चुका था कि वीर सिंह उसके दीवाने हो चुके हैं जो उसकी एक झलक देखने के लिए बार बार कोई ना कोई बहाना लेकर उसके पास आते हैं जरूर उसके अंदर कोई विशेष बात है

ये लड़की तो बकवास करती है इसे क्या पता कि ठाकुर वीर सिंह कामिनी को कितना प्यार करते हैं और वो ठाकुर वीर सिंह के दिए गए हीरे के हार पर प्यार से हाथ फेरती है

क्रमशः

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें