सुबह हो चुकी थी रात बीत चुकी थी कामिनी अपने आपको संभाल कर उठी और नीचे की ओर झुकी तो देखा कि एक शराब की बोतल वहीँ पर रखी हुई थी
लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया वो आदि हो चुकी थी वो तो अपने घर मे भी देखती आई थी शराब की बोतल ,अपनी माँ और अपनी भाभी को अपने पति का इंतजार करते हुए
शायद यही जिंदगी है किसी ने ठीक ही कहा था कि एक ठाकुर की पत्नी के लिए ऐसे दिन बहुत कम.आते हैं ठाकुर वीर सिंह का तो रुतबा ही काफी ऊंचा था जैसा उनका रूप और कद उसी तरह उन्हें उनका रुतबा भी मिला था
अब कामिनी कमरे से जाने ही वाली थी वो बिल्कुल थकी थकी सी थी जैसे ही वो जाने वाली थी ठाकुर वीर सिंह ने फिर से कामिनी का कोमल हाथ पकड कर फिर से उसे खींच लिया
लेकिन कामिनी को अपने पति की इच्छा का ख्याल करना ही पड़ा अखिरकार वो थी तो ठाकुर वीर सिंह की धर्म पत्नी, कहीं ठाकुर वीर सिंह नाराज ना हो जाएं
लेकिन अब उसने वीर सिंह से कहा कि माँ गुस्सा होंगी अगर मैं बाहर ना निकली समय बहुत हो चुका है
अभी कुछ मेहमान रुके हुए हैं उनका ख्याल रखना होगा माँ ने जल्दी आने को कहा था अब आप मुझे जाने दो मंदिर भी जाना है
ठाकुर वीर सिंह ने कहा कि माँ ने कहा है तो तुम जाओ लेकिन मेरा भी ख्याल रखना
क्रमशः

टिप्पणी करे