कामिनी अब राहत की साँस पा चुकी थी वो जल्दी जल्दी नहाने के लिए जा रहीं थीं तभी उसकी सास आईं और बोली कि इतनी देर लगा दी तुमनें
इतनी देर सोने की आदत है तुम्हारी अब तो ये आदत तुम्हें बदलनी होगी माना कि तुम अपने घर की इकलौती लड़की हो और बहुत ही प्यार मे पली हो
जाओ अच्छा अब मेरा मुह मत तक नहा कर जल्दी आओ
लोग तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं
कामिनी अब नहाने चली गई थी
श्रंगार करने के लिए जब वो शीशे के सामने खड़ी हुई तो उसने देखा अपने रूप को की उसका रूप कुछ फीका सा लग रहा था मन मे डर बैठ गया था
एक संकोच और उसकी इच्छाओं का पतन हो चुका था
क्रमशः

टिप्पणी करे