उसकी अपनी जिंदगी ही अलग हो चुकी उसका कोई अस्तित्व अब नहीं बचा था अब तो उसका अस्तित्व ठाकुर वीर सिंह से जुड़ गया था वो अब वीर सिंह की पत्नी है उसका अपना एक रुतबा है
ठाकुर वीर सिंह की माँ भी एक बहुत बड़े घराने से ताल्लुक रखती हैं उनके भी पिता जमीनदार थे वे 5 बहनें है उनकी सारी बहनें भी अच्छे-अच्छे घरों मे ब्याही थीं
वो सब हमेशा हंसती ही रहती थी उनकी अंदरूनी जिंदगी के बारे मे कोई नहीं जानता शायद वे भी आदी हो चुकी थी
कामिनी भी अब धीरे धीरे आदी हो रहीं थीं वीर सिंह के साथ रहकर
वीर सिंह ने रात मे उससे कहा था कि तुम्हें जितने भी जेवर पैसे चाहिए मां से ले लेना मायके से कुछ मत लाना और ना ही किसी से कुछ मांगना ये ठाकुरों के ख़िलाफ़ है
ठाकुर किसी से कुछ मांगते नहीं और ना ही वे अपनी पत्नियों से कुछ मांगते हैं तो केवल उनका प्यार क्रमशः

टिप्पणी करे